धनबाद - आजसू ने की ओबीसी आरक्षण के साथ निगम चुनाव कराने की मांग

धनबाद  : आजसू पार्टी ने नगर निगम का चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ कराने की मांग की है. जिला कार्यसमिति की बैठक में 17 नवंबर को ओबीसी आरक्षण हटाने के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने का निर्णय लिया.

आजसू के धनबाद लोकसभा प्रभारी उमाकांत रजक ने कहा कि एक तरफ यह सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात करती है और दूसरी ओर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट को नियोजन का आधार बनाती है. यह राज्य की जनभावनाओं के साथ धोखा है. अगर सरकार को झारखंडियों की फिक्र है तो प्रखंड स्तर पर नियुक्ति सुनिश्चित करे तथा स्थानीय नीति को ही नियोजन का आधार बनाए. सरकार जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करे, ट्रिपल टेस्ट कराए. पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और वाजिब भागीदारी मिले, इसके लिए राज्य में जातीय जनगणना निहायत जरूरत है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंटू महतो एवं संचालन कूल्लू चौधरी ने किया. बैठक में शफीक आलम, रतिलाल महतो, गिरधारी महतो, बंशराज कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, राजेश गुप्ता, गीता देवी, परमेश्वर महतो, वीरेंद्र निषाद, योगेश महतो, प्रमोद महतो, शेखर महतो, अमरनाथ महतो, भरत महतो, सुलेमान अंसारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.