धनबाद : वीसी के खिलाफ राजभवन में मोर्चा खोलेगा आजसू छात्र संघ

आजसू छात्र संघ ने बीबीएमकेयू के कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेताओं ने कहा कि 26 जुलाई को कुलपति के खिलाफ राजभवन के सामने महाधरना दिया जाएगा, जिसमें आजसू के बड़े नेता शामिल होंगे. सरायढेला के स्टील गेट के शिव मंदिर प्रांगण में आजसू छात्र संघ के बीबीएमकेयू इकाई की प्रेस वार्ता हुई, जिसकी अध्यक्षता बीबीएमकेयू प्रभारी हिरालाल महतो ने की. हिरालाल महतो ने कहा कि छात्र संघ कुलपति के छात्र विरोधी कार्यों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा है. छात्र संघ के चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में 26 जुलाई को राजभवन रांची में महाधरना दिया जाएगा. क्षेत्रीय भाषा की पीजी की पढ़ाई, जूलॉजी बॉटनी की पढ़ाई पुनः चालू करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर राजभवन में आवाज बुलंद करेंगे. इसके बाद महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही 28 जुलाई को मानसून सत्र में विधायक डॉ लंबोदर महतो के माध्यम से विधानसभा में आवाज उठाएंगे. मौके पर विवि अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि आजसू के पत्राचार व आंदोलन के बाद ही राजभवन से जांच टीम बीबीएमकेयू आई थी, जिसमें कुलपति के भ्रष्टाचार की जांच की गई. प्रेस वार्ता में करन कुमार, सचिन दास, अनुराग वर्मा, राजा पटेल व विकास कुमार आदि मौजूद थे.