धनबाद- थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को 10 लाख तक मदद

धनबाद- थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को 10 लाख तक मदद

कोल इंडिया वंचित परिवारों के थैलेसिमिया पीड़ित या एप्लास्टिक एनीमिया पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए दस लाख तक की सहायता राशि दे रही है. कंपनी की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि वंचित परिवारों के 250 बच्चे कोल इंडया की प्रमुख सीएसआर परियोजना (फ्लैगशिप योजना) थैलेसीमिया बाल सेवा योजना से लाभान्वित हुए हैं, जो थैलेसीमिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित हैं. अधिकतम दस लाख तक की वित्तीय सहायता इनमें से कई बच्चों को की है.