राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त एसएसपी और सेलिब्रेटी रहे मौजूद 

धनबाद : विधानसभा चुनाव को खरोच रहित संपन्न कराने में बीएलओ, पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी एवं सामंजस्य स्थापित कर अपने दायित्व का निर्वहन किया है. जिस कारण बहुत ही बेहतर चुनाव संपन्न कराए गए. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनबाद क्लब में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा सभी ने निर्भीक मतदान कराने के लिए जी तोड़ मेहनत की. संसाधन के अभाव के बाद भी तत्परता से काम किया गया. उपायुक्त ने 35,000 से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़कर जेंडर रेशियों को 842 से बढाकर 867 करने के लिए सभी बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका की प्रशंसा की.

उपायुक्त ने कहां की विधानसभा चुनाव में बूथ एप, पर्सन विद डिसेबिलिटी और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर बैठे मतदान कराने, क्यू मैनेजमेंट, फोटो युक्त मतदाता पर्ची जैसे नवीन प्रयोग के बाद भी बगैर बाधा के सभी ने अपने कर्तव्य का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी मास्टर ट्रेनर तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डिस्ट्रिक्ट आइकन अश्विनी लाला एवं निधि जयसवाल को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट आइकॉन की अपील के प्रभाव के कारण महिलाएं जागरूक हुई और बढ़-चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लिया. विशेष रूप से उन्होंने मास्टर ट्रेनरों की तारीफ करते हुए कहा कि लगभग दस हज़ार कर्मियों को 40 के बैच में चार चार प्रशिक्षण करवाना कठिन कार्य था जिसे मास्टर ट्रेनरों ने बखूबी संपादित किया.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जिसके अंतर्गत नए मतदाताओं को पंजीकृत करना तथा युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कहा कि ज़िले के सुदूरतम क्षेत्र में निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है. कहा चुनाव कराना बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन सभी ने टीम भावना से काम कर यह साबित किया कि शत-प्रतिशत योगदान देने से निर्वाचन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि 1 साल में दो बार शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. इस अवसर पर 8 नए युवा मतदाताओं को नए मतदाता बनने पर वोटर कार्ड दिया गया और उन्हें सम्मानित किया गया. 

विधानसभा निर्वाचन में बेहतर कार्य करने वाले 12 बीएलओ, 2 सुपरवाइजर, अंचल अधिकारी झरिया राजेश सिन्हा तथा बीडीओ बाघमारा रिंकु कुमारी, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु, ज़िला आइकॉन के रूप में निधि जायसवाल, अश्विनी लाला, प्रमोद कुमार यादव तथा मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, कुमार वंदन, उमेश लाल तथा अनिल कुमार झा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में मास्टर ट्रेनर्स, सीआरपी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को भी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया.

समारोह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.