नशे में शराबी पति ने पीटा, पत्नी की गई आंख की रौशनी

धनबाद. धनबाद के बसेरिया में एक शराबी पति ने  शराब के नशे में अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि महिला को एक आंख से दिखना बन्द हो गया है. शुक्रवार की सुबह पीड़िता पिंकी देवी ने महिला थाना प्रभारी एम गुड़िया के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. जहां पुलिस ने उसे त्वरित कार्यवाई का भरोसा दिलाया है.

मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि प्रतिदिन उसका पति शराब पीकर घर आता है घर के कपड़े बर्तन जेवरात आदि बेचकर शराब में उड़ा चुका है. बीती रात शराब पीने से मना करने को लेकर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिससे कि वह बेहोश हो. गई. सुबह में जब होश आया तो एक आंख से दिखना बन्द हो गया था. वहीं महिला थाना की प्रभारी एम गुड़िया ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया और त्वरित कार्रवाई की जा रही है.