जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह ने दिया नारा- लड़ेगा झरिया तो बचेगा झरिया

झरिया : झरिया से महागठबंधन प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार को चासनाला, झरिया बाजार, बाटामोड़, कपड़ा पट्टी रानी सती मंदिर, एना कोठी सहित कई क्षेत्रो में जनसंपर्क किया. बैठक और जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगो को कहा लडेगा झरिया तो बचेगा झरिया. उन्होंने आगे कहा झरिया का एतिहासिक झरिया बाजार के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. रोटी रोजी और मकान की भीषण समस्या है.

उन्होंने आगे कहा कि झरिया के चारो तरफ आउट सोर्सिंग कंपनियों का दबाव बढ़ते जा रहा है. लोग प्रदुषण से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है. लेकिन आपके प्रतिनिधि को कोई लेना देना नहीं है. मेरे रहते झरिया का कुछ नहीं होगा. आपके सहयोग से लम्बी लढाई लड़कर झरिया को बचाया जाएगा. भाजपा के शाशनकाल में झरिया शहर पर चौतरफा अत्याचार बढ़ा है इससे सारे व्यापारी और कारोबारी ग्रस्त है. एक बार मौक़ा मिलने पर यह सब सारी समस्या ख़त्म हो जायेगी. रुस्तम अंसारी, सुभाष शर्मा, भगवान् दास, नारायण नोनिया, दिलीप सिंह, मीरा मेहरा, सहित कई गणमान्य शामिल थे.