लॉक डाउन के दौरान चोरी, चोर नगद सहित दो लाख के आभूषण के साथ राशन भी ले गये

निरसा(रिपोर्ट- बी के सिंह) :- कोरोना के  महामारी व लॉक डाउन के अवधि में निरसा थाना के भलजोड़िया स्थित कुम्भकार टोला के अमर कुम्भकार के घर मे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर  लगभग दो लाख की सम्पत्ति पर हाँथ साफ कर दिया इतना ही नही घर का राशन भी चोर साथ लेते गया. चोरी कब किस रात हुई घर वालो को पता नही. घर वाले सपरिवार अपने ससुराल लटानी गोबिंदपुर लॉक डाउन के पहले ही चला गया था. चोरी की घटना की जानकारी देते हुये भुक्तभोगी अमर कुंभकार ने बताया कि लॉक डाउन के पहले मेरे ससुराल में शादी थी में सपरिवार अपने ससुराल लटानी गोविंदपुर गया हुआ था. पूरे देश में लॉक डाउन हो जाने के कारण गाड़ियां पूरी तरह बंद हो गई जिस कारण में अपने घर नहीं आ सका. शुक्रवार सुुुहब को मोटरसाइकिल से 6:00 बजे सुबह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. दरवाजा खोल जब अंदर घुसा तो सारे रूम के दरवाजे खुले हुए थे, अलमारी टूटी हुई थी इसकी सूचना मैंने अपने पास पड़ोसियों के अलावा मुखिया धनंजय बाउरी उर्फ गांधी को दी वे पहुंच कर इसकी सूचना थाने को दी श्री कुम्भार ने कहा कि मेरे दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे सारा सामान बिखरा हुआ था सोने की चेन अंगूठी झुमका कान का बाली गले का हार के अलावा 100 ग्राम चांदी के जेवरात ₹2000 नगद और महीने भर का राशन भी चोर लेते गए . घटना की सूचना पर निरसा पुलिस पहुंचकर छानबीन की एवं पास पड़ोसियों से भी पूछताछ की, खोजी कुत्ता भी मंगवाया गया मगर कोई सुराग नही मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.