ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय प्रबन्धन ने गरीबों व असहायों के बीच खाद्यय सामग्री का वितरण किया

निरसा(रिपोर्ट-बी के सिंह) :-  देश मे फैली कोरोना वायरस जैसे महामारी ने सबको सकते में डाल दिया है. पीएम मोदी की अपील की इस महामारी से बचना है तो 21 दिनों तक अपने को आसोलेशन में रखे, उनकी अपील को जनता पालन भी कर रही है. इसका नतीजा हुआ कि दैनिक मजदूर, असहाय गरीबों के बीच जीवन यापन की कठिन समस्या उतपन्न हो गई. हालाकिं झारखण्ड की सरकार के साथ सामाजिक संगठनों के लोग उनलोंगों के लिये हर सम्भव ब्यवस्था की को है और कर रहें है कि उन्हें सुबह शाम भोजन नसीब हो सके.   इसी कड़ी में ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय प्रबन्धन आगे आया है. मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक एस के प्रधान ने सिटी लाइव को बताया कि  सीएसआर योजना के तहत आज रविवार मुगमा क्षेत्रीय प्रबन्धन की ओर से मुगमा  कमान  क्षेत्र में लॉकडाउन   के कारण बेरोजगार, गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाद्द्या  सामग्री का वितरण गोपालपुरा पंचायत, एगारकुण्ड नॉर्थ एवं वृंदावनपुर पंचायत और कुमारधुबी बाजार में किया गया. लाभकों की सूची एग्यारकुंड बी. डी. ओ के आदेश पर पंचायत के मुखिया द्वारा चयनित किये हुए  व्यक्ति को ही दिया गया. खाद्द्या सामग्री  में आटा,चावल आलू, प्याज, दाल  नमक, सरसो  तेल, शैम्पू साबुन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि  शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये   लगभग 180 पैकेट , का  वितरण  वीरेंद्र सिंह, विमल रवानी एवं श्रीमती काकुली मुखर्जी की उपस्थिति में की गई l ईसीएल के तरफ से सर्बश्री जगदीश शर्मा (जेसीसी मेंबर),  एस. के. पधान (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक) सोरम संजय सिंह (उप प्रबंधक, कार्मिक ) बाबूलाल पांडे (प्रशासनिक प्रबंधक ), वेणुगोपाल, आनंदी चौहान एवं अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.