ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय पर जड़ा ताला, ईसीएल प्रबंधन की मनमानी नही की जाएगी बर्दास्त : अरूप

रिपोर्ट- बंटी झा

मुगमा :- कुमारधुबी कोलियरी के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा के मजदूर विरोधी निति व भ्रष्ट कार्यों के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के सदस्यों ने विधायक अरूप चटर्जी की उपस्थिति में  ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जबतक ईसीएल प्रबंधन हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती तबतक तालाबंदी व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. ईसीएल अगर अपनी हठधर्मिता पर अडा रहा तो बीसीकेयू ईसीएल के तमाम कोलियरियों में उत्पादन ठप्प करेगा. वही सूचना पाकर विधि व्यवस्था को लेकर निरसा अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर मुख्य द्वार का ताला खुलवाकर वार्ता करवाया. जिसमें ईसीएल प्रबंधन द्वारा दो दिन के समय की मांग की गई. जिसके बाद वार्ता समाप्त हूई. वही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सीआईएसएफ जवानों व निरसा, गलफरबाड़ी पुलिस को मुस्तैद किया गया था.