साइबर अपराधियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, प्रदीप मंडल और सहयोगियों के 66 लाख की संपत्ति जब्त

जामताड़ा. ईडी ने जामताड़ा के साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधी प्रदीप मंडल एवं उसके सहयोगियों के 66 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया है. जब्त संपत्तियों में मिरगा गांव के तीन मकान एवं चार गाड़ियां तथा बैंक खाते शामिल है.  

यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है. मामले को लेकर जामताड़ा के नारायणपुर थाना की पुलिस की ओर से 22 जुलाई 2016 को दायर चार्जशीट के आधार पर ईडी ने इस केस को टेकओवर किया था.

चार्जशीट के आधार पर जब ईडी ने छानबीन की तो साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर अर्जित किए गए वाहन मकान एवं पैसे बैंक में जमा करने की जानकारी मिली. ईडी के इस कार्रवाई के बाद जामताड़ा के साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.