गाँधी जयंती पर हर्ल 1 से 5 अक्टूबर तक मनाएगी पर्यावरण, सुरक्षा और सफाई पखवारा

सिंदरी : (सतीश चंद्र मिश्रा) गाँधी जयंती के मौके पर हर्ल ने स्वच्छता, सुरक्षा व पर्यावरण सप्ताह का शुभारंभ किया गया.  हर्ल प्रशासनिक भवन से हर्ल मुख्य द्वार तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. हर्ल महाप्रबंधक मुकेश चंद्र कर्ण ने प्रेसवार्ता में कहा कि हमारी सहयोगी कंपनियों की मदद से हर्ल निर्माणाधीन कार्य के बीस लाख घंटे सुरक्षित संपन्न हुए हैं. यह पूरा सप्ताह हर्ल में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.  हर्ल निर्माणाधीन कार्य में आगे और तेजी आएगा, इसलिए हर्ल का उद्देश्य है कि आने वाले दिनों में निर्माणाधीन कार्य को सुगमता से करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाए. सुरक्षा पर हर्ल व उसकी सहयोगी कंपनियों के द्वारा लगभग 100 सुरक्षा अधिकारी कार्यरत हैं.

उन्होंने बताया फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक श्रमिकों को सुरक्षा जानकारी दी जा रही है. इसके बाद भी कार्य पर जाने से पहले उन्हें सुरक्षा नियम बताए जाते हैं. इसी सुरक्षा निती के तहत लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. हमारा लक्ष्य है कि इस सप्ताह सुरक्षा की जानकारी में कमी को समाप्त कर लिया जाए. हर्ल निर्माणाधीन कार्य में प्रत्येक चालिस श्रमिकों पर एक सुरक्षा अधिकारी कार्यरत हैं.

मौके पर हर्ल प्रबंधक (पी एण्ड एस) ओ पी कुशवाहा, लाइजनिंग ऑफिसर रविकांत प्रसाद, चीफ मैनेजर डी बेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक जेड ए लसानी, सुभ्रजित चक्रवर्ती, प्रतीक सिंह, मुकेश, हर्ल सुरक्षा अधिकारी दीपक पाल, पीडीआईएल से रीजनल मैनेजर बृजेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, टेक्नीप से रीजनल मैनेजर बबन कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी नीतीश कुमार, एलएनटी से रीजनल मैनेजर आर पी त्रिपाठी, सुरक्षा अधिकारी सैयद आफताब व कृष्णा प्रसाद उपस्थित रहे.