उत्खनित चार टन कोयला दस साइकिल जप्त, चोरों द्वारा बनाया गया सुरंग नुमा खदान

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा  :-  पुलिस,सीआईएसएफ,ईसीएल सुरक्षाकर्मी और एसओजी के लाख प्रयास के बावजूद निरसा क्षेत्र में कोयले का अबैध ब्यापार रुकने का नाम नही ले रहा है. जिसका ताजा उदाहरण गुरुवार को ईसीएल के चापापुर कोलियरी के दस न0 आउट सोरसिंग के निकट की गई छापामारी से हुआ. सुरंग बना कर निकले गये कोयले को बोड़ीयों में भर कर स्थानीय भट्ठों में खपाने के लिये रखा हुआ था कि गोपनीय सूचना के आधार पर ईसीएल मुख्यालय के सुरक्षा अशिकारियो की टीम मुगमा सुरक्षा कर्मियों के साथ छापामारी की. छापेमारी में बोडियों में भर कर रखा चार टन स्टीम कोयला सहित दस साइकिल जप्त किया. छापामारी की भनक लगते ही कोयला चोर अपनी अपनी साइकिल छोर भाग गए. कोयला चोर पूरी सुरक्षा के साथ सुरंग बनाकर कोयले का उत्खनन करते रहे है. दुर्भाग्य है कि पुलिस और एसओजी की टीम की नजर इस पर नही पड़ती.   अवैध उत्खननित जप्त कोयले को ट्रैक्टर पर लादकर निरसा थाना लाया गया छापेमारी दल के इंस्पेक्टर सरवन कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन छापेमारी कर रहे हैं पर चोरों का मनोबल इतना बड़ा है कि चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन हम किसी भी सूरत में कोयला चोरी नहीं होने देंगे. वरीय पुलिस अधिकारी को