खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ की बैठक में 5.23 रु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान पर चर्चा

धनबाद. खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ की जिला स्तरीय एक दिवसीय बैठक रविवार को स्वर्गीय ललन सिंह धर्मशाला रानी रोड बरमसिया में हुई. संघ के धनबाद जिला कमिटी में रिक्त अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र राम को मनोनीत किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र राम ने किया. बैठक में जिले के बाघमारा, निरसा, टुंडी, तोपचांची, बलियापुर, धनबाद आदि प्रखंडो से गोदाम के मजदूर उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित इंटक के राष्ट्रीय सचिव एवं खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी मजदूरों को उनके अधिकारों तथा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से अवगत कराया. संतोष कुमार सोनी ने बताया कि सभी मजदूर गोदामो में ठेकेदार के अधिनस्त कॉन्ट्रेक्ट पर बहाल है. पूर्व के आंदोलनों के फलस्वरूप मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी ठेकेदार के द्वारा दी जानी है. पहले जहाँ न्यूनतम मजदूरी प्रति बोरा ढुलाई में एक मजदूर के लिए 4. 40 पैसा निर्धारित की गई थी वह राज्यपाल के आदेश पर अब बढ़कर 4. 23 पैसा हो चुकी है. ठेकेदार को अब इसी बढ़े दर पर एक मजदूर को उसकी मजदूरी का भुगतान करना है. मजदूरों में इस बात के प्रति विशेष बल देते हुए कहा कि मजदूर निर्धारित दर लेने के लिए अडिग रहेंगे. उन्होंने बताया जिले में संघ से रजिस्टर्ड मजदूरों की संख्या करीब 700 है जब्कि पूरे झारखण्ड में यह आंकड़ा साढ़े तीन हजार है. उन्होंने बताया न्यूनतम मजदूरी के अलावे ईपीएफ लागू नही होना, जीवन सुरक्षा बीमा, मेडिक्लेम की भी समस्या है. संघ इन मांगों की पूर्ति के लिए भी संघर्षशील है. बैठक में मुख्य रूप से विनोद कुमार नेपाली, रावत, पवन सुबोध, किशोर, पंकज, इंद्रदेव, लकी सिंह, नंदलाल, सतीश, चंदन बजरंग, रमेश, गोरेलाल संसारी, विपिन, विभीषण, श्रवण, योगेंद्र इत्यादि मौजूद हुए.