झमाड़ा में 13 वर्षो के बाद छठे वेतनमान से पहली बार वर्तमान कर्मियों का हुआ वेतन भुगतान, जल्द ही सेवानृवित कर्मियों का भी होगा बकाए क़िस्त का भुगतान

धनबाद : 2006 में लागू छठे वेतनमान का लाभ आज लगभग 13 वर्षो के बाद झमाड़ा के वर्तमान कर्मियों को मिला है. जी हां लगभग 13 वर्षो के बाद 881कार्यरत कर्मियों को छठे वेतनमान का लाभ मिला है. आपको बताते चले कि झमाड़ा की आर्थिक इस्थिति खराब रहने के कारण कर्मियों को वेतन भुगतान तक नही हो पा रहा था जिसके कारण कई कर्मियों ने आत्महत्या तक कर ली थी. छठे वेतनमान का भुगतान में राज्य सरकार ने भी पहल की है. राज्य सरकार ने दो करोड़ का अनुदान दिया है. विभाग को छठे वेतनमान से वेतन का भुगतान करने में कुल 4,02,85,000 की राशि लगी है. वही 750 सेवानीवरित कर्मियों को भी एक सप्ताह के अंदर क़िस्त का भुगतान किया जाएगा.