धनबाद डीसी के आश्वासन के बाद पूर्व जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने आत्महत्या का कार्यक्रम की रद्द

निरसा(बंटी झा) : धनबाद जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने 18 दिसंबर 2023 को धनबाद डीसी से मुलाकात किया. जहां उन्होंने कहा कि कालूबथान ओपी क्षेत्र में कोयले की अवैध उत्खनन पर रोक लगाया जाए वरना मैं डीसी गाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर लूंगा. इन सभी बातों को सुनकर धनबाद डीसी ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद उनके आवेदन का संज्ञान लिया जाएगा. रोबिन चंद्र गोराई का कहना है कि धनबाद डीसी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि 13 दिसंबर को आपके द्वारा दिए गए आवेदन को देखा जा चुका है परंतु माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी व्यस्त हूं जिस कारण आपके आवेदन पर विचार नहीं किया गया है. कार्यक्रम होने के बाद ही उनके दिए गए आवेदन पर संज्ञान लिया जाएगा.   इन आश्वासन के बाद धनबाद के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने कहा कि आश्वासन के बाद मैं अपना कार्यक्रम को फिलहाल रद्द करता हूं.

 दरअसल धनबाद जिला के कालूबथान ओपी क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है इस संबंध में रोबिन गोराई का कहना है कि  कालूबथान ओपी प्रभारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि कोयला चोरों का साथ दे रहे हैं शिकायत करने पर मुझे ही झूठे केस में फसाने का धमकी दिया और कहा कि 40 लाख रुपए दो कोयले का काम शुरू करो. न्याय की गुहार लगाने के लिए धनबाद डीसी को आवेदन दिया कि इस पर कार्रवाई नहीं हुई कोयले के अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो 20 दिसंबर को धनबाद डीसी के गाड़ी के सामने कूद कर जान दे देंगे.