धैया के वृंदावन अपार्टमेंट से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, इन तीन तरीके से फंसाते थे शिकार

धनबाद. धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने खुद को बैंक अधिकरी बताकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से 2 आईफोन, 1 लैपटॉप, 1 कार 2 मोटरसाइकिल, 6 स्मार्टफोन, 5 एटीएम कार्ड आदि बरामद किए गए है.

गिरफ्तारी धैया के वृंदावन अपार्टमेंट से की गई जंहा से ये लोग किराये पर रहकर यह गोरखधंधा चला रहे थे. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी आर रामकुमार ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में शम्भूनाथ मंडल, प्रधान मंडल, रोहित मंडल जामताड़ा और अभिषेक कुमार मंडल गिरीडीह का रहने वाला है.

सिटी एसपी ने लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी बैंक आपसे ओटीपी नही मांगता है इसलिए कोई भी कॉल करता है तो उसे ओटीपी नही बताए नही तो आपको ऐसे अपराधी चुना लगा सकते है.  

तीन तरीक़े से फंसाते थे शिकार

सिटी एसपी ने बताया कि ये अपराधी खुद को फर्जी गूगल पे का कस्टमर केयर बताकर, टीम व्यूवर, क्विक सपोर्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बनाकर उनकी आर्थिक जानकारी जुटाकर ठगी करते थे. दूसरा तरीका गूगल के बिजनेस पेज पर विज्ञापन डालकर लोगो को झांसा देते थे.

इसके अलाबा तीसरा तरीका लोगो को फोन कर्मचारी बताकर कंपनियों द्वारा भेजे गए क्यू आर कोड को अपने व्हाट्सएप पर मंगाकर ई सिम कन्वर्ट कर लोगो के बैंक से पैसे की निकासी कर पैसे निकालते थे.  

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी 

पुनि जितेन्द्र कुमार, परि पुअनि राजन अधिकारी, जयदीप भगत, किशोर कुमार, राजू हेम्ब्रम, संजय उरांव, राकेश उरांव, आरक्षी अनिल कुमार, जयनारायण पंडित