गोमो : सिकलाईन कॉलोनी में अतिक्रमण को बीत गये महीनो,लेकिन सड़क पर अब भी पड़ा है मलबा

गोमो(प्रेम) : रेलवे द्वारा गोमो में अतिक्रमण चलाये जाने के महीनों बीत गए लेकिन सिकलाईन कॉलोनी में तोड़े गए दूकानों का मलबा अब भी जस का तस पड़ा हुआ है जिसे देखने वाला कोई नहीं हैं.

बताते चलें कि सिकलाईन दुर्गा मंडप के समीप ही काफी मात्रा में  सड़क किनारे मलबा रहने के कारण पूजा समिति के सदस्यों को काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है लेकिन रेल विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे यह कहना गलत नही होगा कि रेलवे कितने ततपरता के साथ अपने कार्यों का  निष्पादन करती है.

पूजा के दौरान माता रानी के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं ऐसे में उक्त मलबा सड़क पर पड़े रहने के कारण पूजा समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं अब तक रेलवे द्वारा अतिक्रमण किये गए मलबे को नही हटाने के कारण लोगों में रेलवे के खिलाफ काफी आक्रोश है.

हालांकि इस संबंध में संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.

Web Title : GOMOH : ENCROACHMENT IN SICKLINE COLONY HAS PASSED MONTHS, BUT DEBRIS STILL LYING ON THE ROAD AT GOMOH

Post Tags:

Gomoh News