शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत सचिवालय में पहुची सरकार, लगी भीड़

निरसा(बंटी झा) : एग्यारकुंड प्रखंड क्षेत्र के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर रविवार को लगाया गया. शिविर में लाभुकों का काफ़ी भीड़ रही. ग्रामीण बढ़ चढ़कर शिविर में पहुचे. कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, उपप्रमुख विनोद दास, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, मुखिया अनामिका देवी, तनवीर आलम, सांसद प्रतिनिधि डीएन पाठक, कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप यादव, शिक्षक प्रमोद झा, पंचायत सचिव सुरेश राम, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के संबंध में बीडीओ एवं मुखिया ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर आज शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत सचिवालय में लगाया गया है. ग्रामीण बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शिवर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, नवनिहालो को अन्न प्रासन व मुह जुठठी, कंबल वितरण, धोती साड़ी लुंगी, आय, जाती, पेंसन, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, पौधा वितरण के साथ-साथ अबुआ आवस, बिजली, बैंक, शिक्षा, आवासीय, स्वास्थ आदि से संबंधित विभाग का स्टॉल लगाया गया है. जिसमे हर विभाग के प्रतिनिधि मौजूद है. लाभुकों के समस्या का निवारण किया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य है कि राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं हैं. वह सीधे लाभुकों को लाभ मिल सके. जिसके तहत पूरे राज्य में यह कार्यक्रम हो रही हैं. इससे पूरे राज्य के ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.