स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर डीवीसी मैथन में आयोजित सम्मान समारोह में स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित

निरसा(बंटी झा) -  स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर डीवीसी मैथन के ऑडिटोरियम में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे, मुख्य अभियंता जयंतो बनर्जी, सहायक मुख्य अभियंता मदन सेन, डीजीएम अनूप प्रकाष्ठा, सीएमओ डॉ उमेश कुमार सभी ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा है इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा सभी अपने स्तर पर इसके रोकथाम को लेकर काम करेंगे तभी जाकर मोहल्ला प्रखंड जिसके बाद देश स्वच्छ रहेगा. प्लास्टिक भारत देश के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है इसका जितना ज्यादा से ज्यादा कम प्रयोग हो इसे लेकर डीवीसी कई तरह से काम करने जा रही है आज के दिन हम लोग संकल्प लें कि वातावरण को दूषित नहीं करेंगे और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे घर के आस-पास सफाई पर विशेष ध्यान देंगे वही सम्मान समारोह में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार को दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार सौभाग्य कर्मकार एवं टी पचवारा को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया इस पूरे कार्यक्रम में अहम रोल अदा कर रहे स्वच्छता कर्मी को भी सम्मानित किया गया परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने कहा स्वच्छता कर्मी के चलते ही हम लोग अपने आप को स्वच्छ रख पाने में कामयाब होते हैं अगर यह लोग नहीं होते तो चारों तरफ कचरे का अंबार लगा रहता हम लोग इनके डांस को नमन करते हैं और उम्मीद करते हैं यह अपने काम को बेहतर तरीके से निष्पादन करेंगे ताकि स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया जा सके. कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक मानव संसाधन सुश्री श्यामली कुमारी और जनसंपर्क अधिकारी संजय  प्रियदर्शी आदि लोग उपस्थित थे.