जमाखरो में हाय तौबा : सिंदरी / बलियापुर

सिंदरी / बलियापुर 25 मार्च ( सतीश चंद्र मिश्र) : कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने केलिये सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है जिसका फायदा जमाखोरों द्वारा उठाया जाने लगा l आवश्यक बस्तुओं के मूल्य अनाप शनाप लेने लगे. थोक  विक्रेता आंटा नहीं होने की बात कहने लगे लेकिन एक ग्राहक आंटा लेकर जा रहा था तो  बताया 34 रुपये किलो आंटा दिया जा रहा है लेकिन दुकान का नाम बताने से इंकार कर दिया. अभी भी जमाखोरों द्वारा चावल,  दाल, खाद्य तेल काफी मूल्य बढा कर बेंचा जा रहा है. सिंदरी में पत्रकारों के सक्रियता के कारण बुधवार को जमाखोरो पर नकेल कशने के लिए पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए कई आलू गोदामों में छापेमारी कि पर  संजय गुप्ता नामक शहरपुरा बाजार के सब्जी ब्यवसायी के गोदाम से आलू का 50 किलोग्राम का 37 पैकेट दूसरे सब्जी विक्रेता से 10 पैकेट मिला जो करीब 5 किविंटल  के आसपास वजन का था l 

सभी जरुरत मंद लोग कतार में लगकर आलू प्राप्त किये और बाद में पत्रकार बंधुओ के कार्य की सराहना की l