मैथन ओपी क्षेत्र में बालू का अवैध भंडारण, जिला प्रशासन के आदेशों को दिखा रहा है ठेंगा

निरसा(बंटी झा) : झारखंड राज्य में बालू उठाव और कारोबार अवैध तरीके से पूरी तरह बंद है. वही NGT के आदेशों के बाद 15 अक्टूबर तक नदी व अन्य बालू घाट से बालू उठाव करना प्रतिबंध लगाया गया है. धनबाद जिला प्रशासन DC, SSP, CISF, ECL, BCCL व अन्य सभी विभाग के अधिकारी जिला के सभी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर रोक लगाने व कारोबारियो पर कार्यवाही का आदेश दे रही है. इन आदेशों का शतप्रतिशत पालन हो जिसके लिए सभी विभाग को कड़ा निर्देश दे रहे है. लेकिन जिला प्रशासन के सभी आदेश और बैठक खोखला साबित हो रही है. निरसा अनुमंडल क्षेत्र के निरसा प्रखंड के बैजरा बालू घाट वही एगारकुण्ड प्रखंड के मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़मुड़ी बालू घाट और आमकूड़ा बालू घाट से  सभी आदेशो का ठेंगा दिखाते हुए बालू उठाव किया जा रहा है. यहां तक कि बालू उठाव की जानकारी पंचायत के मुखिया को है लेकिन फिर भी सरकार के आदेशों का उलंघन कर रही है या मिली जुली कर बालू उठाव हो रहा है. कालीपहाड़ी पूर्व पंचायत क्षेत्र में कई जगह बालू का अवैध तरीके से माफिया द्वारा भंडारण किया गया है. जिसे रात के अंधेरो में ट्रैक्टर से अन्य जगह भेजा जा रहा है. 3 हजार रुपये प्रति ट्रेक्टर बालू की ब्रिकी हो रही है. सिटी लाइव न्यूज़.   वही आमकूड़ा पंचायत क्षेत्र के बालू घाट से बालू सप्लाई किया जा रहा है. क्षेत्रीय ओपी मैथन पुलिस या एग्यारकुण्ड CO द्वारा इस पर रोक कोई कार्यवाही नही की जा रही है. निरसा के बैजरा घाट से दिन के उजालो में तस्करी बालू की हो रही है. यहां भी निरसा CO या निरसा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही. जिससे कारोबारियो का मनोबल बढ़ गया है और आदेशो का ठेंगा खुलेआम दिखाया जा रहा है. इससे यह साफ होता है कि जिला प्रशासन का आदेश और बैठक खोखला साबित हो रही है. क्षेत्रीय पदाधिकारी आदेशो पर खड़ा उतरने में कोई प्राथमिकता नही देते है. जिसके कारण NGT के दौरान और राज्य सरकार के रोक के बाद भी बालू उठाव चल रहा है.