डिगवाडीह स्टेडियम में टाटा स्टील स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप का उद्घाटन

जामाडोबा : झरिया डिवीजन का खेल विभाग, टाटा स्टील डिगवाडीह स्टेडियम में समर कोचिंग कैंप का आयोजन कर रहा है. आज समर कैंप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. टाटा स्टील के जीएम संजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को संबोधित किया.  

उन्होंने कहा कि चाहे आप पेशेवर खेल व्यक्ति बनना चाहतें हो या फिर शौकिया हों, खेल गतिविधि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. आपको उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का पूरा उपयोग करें. कैंप 15-25 मई, 2019 तक चलेगा. इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और क्रिकेट जैसी खेल गतिविधियां शामिल होंगी. कैंप में 16 मई तक 305 से अधिक बच्चों (लड़के-260 और लड़की-45) ने पंजीकरण कराया है.

5-18 वर्ष की आयु के बच्चे कैंप में भाग लेने के पात्र हैं. कैंप क्रिकेट, तीरंदाजी, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेल विषयों में बच्चों को प्रशिक्षित करेगा. कैंप में प्रशिक्षण के उद्देश्य से प्रतिनियुक्त पांच क्वालिफाइड कोच होंगे.