झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधान सभा में पेयजल समस्या का मामला उठाया

झरिया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधान सभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का मामला मंगलवार को विधान सभा में उठाया. विधायक ने कहा कि धनबाद निगम क्षेत्र में पानी कनेक्शन पहुचाने को लेकर सर्वे कार्य पूरा होने के बाद आगे का काम ठप ह जाने से क्षेत्र में पेय जल की समस्या से जुझ रही है. उन्होंने ने पेय जल समस्या से जनता को निजात दिलाने कारण लेकर जल्द से जल्द पानी कनेक्शन हर घर  तक पहुचाने का मांग किया.  

कहा कि जेएमसी कंपनी द्वारा क्षेत्र में हो रहे सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है. साथ ही झरिया विधान सभा क्षेत्र में वर्षों से पेयजल समस्या होने से जन मानस परेशान है. जिसपर नगर विकास विभाग द्वारा विधायक के सवाल का जवाब में कहा गया है कि जेएमसी कंपनी द्वारा सर्वे कार्य पूरा हो चुका है.  

जिसके बाद जामाडोबा प्लांट सहित अन्य स्थानों पर चाहर दिवारी का काम चल रहा है. कंपनी द्वारा खरीद किया गया पाइप सहित अन्य सामग्रियों का गुणवत्ता की जांच पीएमसी नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जिसके बाद जल्द ही शहरी जलापूर्ति योजना के तहत झरिया में हर घर को पानी पहुचाने की योजना पूर्ण किया जायेगा.