झारखंड अस्मिता जागृति मंच धनबाद रेल प्रशासन पर लगाया तानाशाही का आरोप, दिया धरना

धनबाद. झारखंड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद रेल प्रशासन के तानाशाही रवैया के विरोध एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और रेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए.

धरना में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड अस्मिता जागृति मंच के रंजीत सिंह परमार ने कहा कि धनबाद के बैंक मोड़ झरिया ब्रिज से लेकर जोड़ाफाटक रेलवे क्रॉसिंग तक 183 परिवार बसे हुए हैं और यह क्षेत्र विवादित हैं.

मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी रेल प्रशासन और आरपीएफ बस्ती में आकर लोगों को डराते धमकाते हैं और जगह खाली करने की बात करते हैं. साथ ही यहां रहने के एवज में रंगदारी टैक्स की भी मांग करते हैं जिससे यहां रह रह जनता दहशत व्यप्त हैं.

कहा की आरपीएफ और रेल प्रशासन अगर अपना तानाशाही रवैया नहीं छोड़ती है तो हम कंटेंट ऑफ कोर्ट करेंगे साथ ही धनबाद डीआरएम का घेराव भी करेंगे.