झारखंड प्रदेश एक्शन फोर्स की प्रेस वार्ता, जिले के अंचल अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप

धनबाद : झारखंड प्रदेश एक्शन फोर्स के चेयरमैन एमके आजाद ने  बुधवार को एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले के अंचल अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जिले में धनबाद, गोविंदपुर, बलियापुर, बाघमारा के वर्तमान अंचल अधिकारियों के संरक्षण में बंदरबांट और मनमानी किया जा रहा है. जिससे आदिवासियों दलितों के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने में मदद मिल रही है.  

ऐसे में झारखंड सरकार के तत्कालीन राजस्व सचिव केके सोन ने इस अराजकता की जांच धनबाद उपायुक्त से कराने का निर्णय लिया था. जिसके उपरांत धनबाद उपायुक्त ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराई. जांच के बाद कई गड़बड़ियों का पता चला. परंतु दोषी अधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हुई और वह अपने पद पर बने हुए है. जिससे राज्य के गरीब और आम लोगों के समक्ष दिक्कतें आ रही हैं.