कुमारधुबी पुलिस ने हत्या मामले में दो माह से फरार शाहबाज को पकड़कर भेजा जेल

निरसा(बंटी झा) : निरसा अनुमंडल के कुमारधुबी पुलिस ने हत्या मामले में दो माह से फरार शाहबाज अंसारी को बुधवार की सुबह मैथन मोड़ से धर दबोच लिया और उसे जेल भेज दिया है. इस संबंध में कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि पिछले 27 मई को कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी अली मोहहला निवासी  राजू अंसारी को पड़ोस के चंगलु नामक युवक ने आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दिया था, जिसके बाद चंगलु को जेल भेज दिया गया लेकिन घटना में चंगलु का साथ देने वाला शाहबाज फरार चल रहा था गुप्त सूचना पर शाहबाज़ को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि बीते 27 मई दिन शनिवार की सुबह चंगलु नामक युवक ने आपसी दुश्मनी से पड़ोस के राजू अंसारी के पेट और गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया घटना में राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया और गिर गया. अस्पताल ले जाते ले जाते राजू की मौत हो गई थी घटना के बाद से चंगलु फरार हो गया था सूचना मिलने के बाद निरसा एसडीपीओ के साथ कुमारधुबी और गल्फरबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुची. हालांकि मौके से घटना को अंजाम देने वाला चंगलु फरार हो गया था, पुलिस ने हत्या में शामिल चाकू को बरामद कर लिया था.  

कुछ दिन बीत जाने के बाद फरार चंगलु स्वयं को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद कुमारधुबी पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ में कई अहम  जानकारी मिली. जिसमें हत्या में चंगलु के साथ शाहबाज अंसारी नामक युवक का नाम आया. शाहबाज की तलाश में पुलिस जुट गई. हत्या के बाद से शाहबाज़ पिछले दो माह से फरार चल रहा था अन्तः कुमारधुबी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.