कुमारधुबी पुलिस आयी रेस में खबर चलने के बाद पूर्व प्रभारी के आवास को पुलिसिया अंदाज में खाली कराया गया

निरसा(बंटी झा) : बीती रात हमने खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि कुमारधुबी ओपी के पूर्व प्रभारी ललन प्रसाद सिंह विभाग से रिटायर होने के बाद एक वर्ष से बैरक आवास को कब्जा करके रखे थे और कुमारधुबी पुलिस आवास को खाली करने के लिए उनके आवास परिसर पर पिछले दो दिनों से डेरा जमा हुए थे. खबर चलने के बाद मंगलवार को पूर्व प्रभारी ने कब्जे वाली  आवाज को खाली करना शुरू कर दिया.   बताया जा रहा है कि कुमारधुबी ओपी पूर्व बड़ा बाबू  पिछले साल 2022 को पुलिस विभाग से रिटायर हो गए थे. पूरे सम्मान के साथ उनका विदाई किया गया था. लेकिन लालच ने उन्हें सभी सम्मान को पानी मे मिला दिया.  


ललन प्रसाद सिंह कुमारधुबी ओपी में बड़ा बाबू के पद पर थे. रिटायर होने के बाद रहने के लिए मिले आवास को खाली नहीं कर रहे थे. पिछले एक वर्ष से आवास पर ताला मार कर अपने गांव चले गए थे. कुमारधुबी  पुलिस द्वारा कई बार सूचना दिया गया लेकिन वह आवास को खाली न किया. अंत में कुमारधुबी पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर ताला तोड़ दिया और बीती पुलिसिया अंदाज में घर में प्रवेश पर प्रवेश कर गए जिसके बाद घंटो ड्रामा के बाद पूर्व प्रभारी घर खाली करने के लिए राजी हो गए.   मंगलवार को आवास खाली करना शुरू कर दिया. देखिए पुलिस विभाग के लिए यह एक बड़ी खबर है जिससे आम जनों के मन में भी कहीं सवाल आते हैं की न्याय करने वाले पुलिस प्रशासन ही इंसानियत को खत्म कर रही है.   कहा यह भी जाता है कि पूर्व में ही बैरक आवास को खाली कर देते तो आज क्षेत्र में पुलिस विभाग की गरिमा बनी रहती और क्षेत्र में चर्चा का बाजार नही बनता. आपको बताते चले की पिछले वर्ष 30 नवंबर 2022 को कुमारधुबी के बड़ा बाबू ललन प्रसाद सिंह के रिटायर होने पर पूरे सम्मान के साथ विभाग ने विदाई दिया गया था लेकिन इस मामले के बाद उनके विभाग ने ही उनके सम्मान में पानी फेर दिया.