साइबर अपराध मामले से जुड़ा कुमारधुबी पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

निरसा(बंटी झा) : निरसा अनुमंडल के कुमारधुबी पुलिस ने शुक्रवार के दोपहर ओपी क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी दुलाल रविदास को पकड़ कर हिरासत में लेकर साइबर क्राइम से संबंधित घण्टो पूछताछ किया बाद में उसे छोड़ दिया गया.   प्राप्त समाचार के मुताविक कुमारधुबी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गाड़ीखाना निवासी दुलाल रविदास साइबर क्राइम जैसे अपराध से जुड़ा है. सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस ने दुलाल रविदास को उसके  आवास गाड़ीखान से गिरफ्तार कर उसे कुमारधुबी ओपी ले आयी, जिसके बाद उसे घण्टो पूछताछ किया गया. शनिवार के शाम कुमारधुबी पुलिस ने पूरी प्रक्रिया कर दुलाल रविदास को छोड़ दिया.   ज्ञात हो कि दिल्ली, यूपी, असम, शिमला आदि जैसे राज्यों से साइबर सेल की पुलिस कुमारधुबी में दबिश दे चुकी है. पिछले एक साल पूर्व में गोविंदपुर और निरसा से साइबर अपराध से जुड़े कुछ पकड़े गए कुछ युवकों का तार कुमारधुबी से जुड़ा हुआ पाया गया था.   बताया जाता है कि जामताड़ा के बाद कुमारधुबी के गाड़ीखाना में साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है. बीते कुछ माह पूर्व भी दिल्ली पुलिस ने कुमारधुबी के गाड़ीखान से एक युवक को पकड़ कर अपने साथ दिल्ली ले गई थी, कहा जाता है की गाड़ीखाना के कुछ युवक साइबर ठगी के गैंग में शामिल है जिसके तार राज्य के कई जिलों से जुड़ा हुआ है.   कहा यह भी जाता है कि गाड़ीखाना के कुछ युवा जल्द में अधिक पैसे कमाने के चाह में इस अपराध से जुड़ा है. कहा यह भी जाता है कि जामताड़ा व अन्य जिलों के साइबर अपराधियो द्वारा किये जाने वाले ठगी में कुमारधुबी गाड़ीखाना के कुछ युवकों के बैंक खाते व एटीएम का उपयोग किया जाता है. आपको बताते चले कि एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के खातों से लगभग 35 लाख  रुपया ठगी करने के मामले में  दिल्ली  साइबर सेल पुलिस कुमारधुबी गाड़ीखाना से एक युवक महादेव रविदास को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गयी थी.   जिस कुछ हफ़्तों के बाद छोड़ दिया गया था.   लेकिन इसके बाद भी साइबर ठगी मामले में कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के गाड़ीखाना में पुलिस का आगमन होता रहता है.