निजीकरण और डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध में मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने जलाया सरकार का पुतला

धनबाद. मार्क्सवादी युवा मोर्चा (परसबनिया पंचायत) ने केन्द्रीय सरकार के निजीकरण नीति के विरूद्ध मे सरकार का पुतला दहन किया. युवा नेता विक्की पंडित ने कहा कि निजी कम्पनियाँ खायेगी खीर और सरकारी विभाग चाटेगी धूल, जो कर रही है केन्द्रीय सरकार भूल 

सुरेश प्रसाद ने कहा कि केन्द्रीय सरकार स्पेस, कोल के बाद रेल को निजीकरण का शिकार बना रही है जो अपनी खामियों को छुपाने का एक चलाकी भरा प्रयास है जो केन्द्रीय सरकार को मँहगा पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी चुनाव मे बेरोजगारी दूर करने का जो वादा किया था पुरा नही कर पा रहे. कोल और रेल दोनो ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है साथ ही दोनो उर्जा और परिवहन  भारत का एक मात्र साधन है, जिसे निजीकरण कर भारत को कमजोर किया जा रहा है.

सिन्दरी नगर अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि डीज़ल और पेट्रोल मे बेतहासा मूल्यों मे वृध्दि के कारण किसान, व्यवसायों को संकट का सामना करना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्य पूर्ण है, भारत की जनता इसका समय पर जबाव देगी. ये  निजीकरण करना बन्द करे सरकार नही तो होगा चक्का जाम.

सुरेश प्रसाद,अशोक महतो (अरुण), जोगतु महतो, मधु दास, दीपक महतो, बबलू महतो, अमित मंडल, संजीत सिंह, जैकी हरिजन, मंटू मंडल, आशीष मंडल, राजेश मालिक, धर्मेंद्र कुमार, नोविन्द हाड़ी, छोटू खान, विनोद मंडल, घोनु मंडल, राज कुमार, विकाश दास, पवन दास, गगन दास, नारयण दास, अजय दास इत्यादि लोग मौजूद थे.