कालूबथान ओपी परिसर में अपराध पर रोकथाम व सुरक्षा को लेकर बैठक

कालूबथान(बंटी झा) : कालूबथान ओपी परिसर में वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार अपराध पर रोकथाम व सुरक्षा को लेकर एक बैठक किया गया.  

बैठक में क्षेत्र के बैंक प्रतिनिधि,पेट्रोल पंप, ज्वेलरी दुकान, सीएसपी संचालक, बाइक शोरूम व आसपास के  व्यवसायी प्रकोष्ठ के लोग मौजूद रहे.

बैठक के सम्बंध में ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा 

अपराध छोटी सी गलती व चूक से होती है. श्री राणा ने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा   अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा, सायरन अलार्म व प्रतिष्ठान में आने जाने वाले सभी लोगों का डायरी इंट्री में लेखा जोखा रखना अनिवार्य है. पैसे जमा व निकासी के समय निःसंकोच पुलिस को सूचित करें. पुलिस निःशुल्क आपको आपके गंतव्य स्थान तक सुरक्षा के साथ छोड़ आएगी.

काम पर या किरायदार को रखने से पहले उक्त व्यक्ति का ओपी में सत्यापन अवश्य कराए. उनका नाम पता के साथ पुलिस को सूचित करें. सीसीटीवी अपने प्रतिष्ठान में हाई क्वालिटी का लगाए. ताकि हर आने जाने वालों का चिन्हित हो सके.

बाइकों पर डबल लॉक लगाए. घर व बाइक पार्किंग स्थल पर कैमरा व सुरक्षा गार्ड अवश्य रखे.  

 पुलिस के कार्यो में सहयोग करें. पैसे लेनदेन के वक्त अंजान व्यक्ति से रास्तों पर बातचीत व उनका सहारा ना ले. संदेश होने पर पुलिस को सूचित करें. एक छोटी सी चूक से बड़ी घटना घटती है.