चमत्कार या भौगोलिक स्थिति- दो वर्षों से बिना चलाये पानी बहा रहा चापानल

धनबाद : धनबाद शहर के धनसार थाना क्षेत्र और धनबाद प्रखंड के दुहाटांड में एक चापाकल से पिछले 2 वर्षों से बगैर रुके पानी बहा रहा है. खासियत यह है कि इस चापाकल में हैंडल चलाने की आवश्यकता नहीं होती. पानी की धारा खुद-ब-खुद गिरती रहती है. अब ना जाने यह भौगोलिक परिस्थिति है या फिर चमत्कार.

लेकिन धनबाद रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित दुहाटांड बरमसिया में निर्जन स्थल पर यह चापाकल बेरोकटोक पानी दे रहा है. कई लोगों ने इसे चमत्कार माना है, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे जमीन के भीतर की भौगोलिक कारण बताया है. अब यह पानी की धारा कहां से आती है और कैसे चापाकल से बेरोकटोक बह रही है. यह तो शोध का विषय है.