राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 वर्तमान भारत की आवश्यकताओं पर खराः कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-गोष्ठी (वेबीनार) का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत के नीति आयोग एवं भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस दौरान बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ. (प्रो. ) अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्तमान भारत की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरती है, जो भारत को ज्ञान-आधारित महाशक्ति बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. संजय पासवान ने स्थानीय ज्ञान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में समाहित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. कहा कि यह शिक्षा नीति समावेशी चरित्र का है, जो भारतीय समाज के समावेशी विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा. कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सदस्य एवं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आरएस कुरील ने नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.