राष्ट्रवादी युवा कोंग्रेस पार्टी ने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया, बीडीओ को ज्ञापन सौपा

निरसा( बी के सिंह ) :- निरसा प्रखण्ड कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार,लूट खसोट के विरोध में राष्टवादी युवा कोंग्रेस पार्टी ने निरसा प्रखण्ड कार्यालय परिषर में शुक्रवार को पार्टी के प्रधान महासचिव उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में एक दिवशीय धरना दिया ततपश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिकास कु राय को 9 सूत्री मांग सौपा.  

बीडीओ को सौपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है, पंजी दो में नाम चढ़ाने के लिये पंजी 27 से मिलान कराने को अंचल अधिकारी द्वारा कहा जाता है जबकि अंचल कार्यालय में पंजी 27 उपलब्ध नही है. अप टू डेट लगान व रसीद कटे होने के बावजूद अंचल अधिकारी द्वारा नही किया जाता. इसकी जांच की जाय. दाखिल खारिज समय सीमा के अंदर किया जाय. बृद्धा, विधवा,व विकलांग पेंशन पिछले दो साल से बन्द है,अनुमंडल कार्यालय से पेंशन लेटर निर्गत नही किया जा रहा है क्यों. प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार लूट खसोट बन्द किया जाय. राजस्व व हल्का कर्मचारि के अपने अपने चहेते कई दलाल हैं जिनके  माध्यम से मोटी रकम लेकर काम कराया जाता है बन्द कराया जाय. एन एच दो के फुटपाथ दुकानदारों को दुकान की ब्यवस्था किया जाय. किसके आदेश पर प्रखण्ड का बाउंड्री तोड़ कर दुकान बनवाया गया इसकी जांच कर करवाई की जाय आदि शामिल है.
ज्ञापन का छाया प्रति मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार व उपायुक्त धनबाद को प्रेषित किया गया है.
धरना में रोहित यादव,जीतेंन महतो,शरण गोप,हेमलाल मरांडी,निपेन मण्डल,विपिन मण्डल,सिकन्दर मुर्मू,मो इस्लाम,मिंटू कुमार,शंकर साव, प्रदीप महतो आदि शामिल थे.