निरसा काँग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कहा मनीषा के हत्यारे को फांसी हो

निरसा( बी के सिंह) :-  निरसा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय मे कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मनीषा बाल्मीकि के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई  तथा  दो मिनट के मौन रहकर उसकी आत्मा की शांति मिले इसके लिए कामना गई.   अपने    संबोधन में डी एन प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं यूपी सरकार अपराध रोकने में नाकाम है उन्हें सिर्फ लंबे चौड़े भाषण देने आते हैं अपराधी बेखौफ़ व बेलगाम हो गए हैं भाजपा  सरकार से लोगो का  न्याय की आस का मोह भंग होने लगा है. देश की बहन बेटीयां सुरक्षित नही रह गई हैं.   अगर अपराधियों को सरकार पकड़ कर जल्द से जल्द सजा नहीं देती तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के बाध्य होगें.    सभी भाइयों की अभिमान है बहना, भाइयों की शान है बहना, कोंग्रेस को स्वच्छ एवं सुरक्षित समाज का  सपना है, इस घटना की  कांग्रेस पार्टी घोर  निंदा करती है और बेटी व महिलाओं पर अत्याचार हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.   कार्यक्रम में उपस्थित निरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव, आर्जुन्ं भुईयां,सकलदेव प्रसाद, जगदीश रबानी, दीपक कुमार मिश्रा, राकेश यादव, मन भोला कुमार, सागीर अंसारी, मुजाहिद शेख, मनोज यादव, पप्पू यादव, कर्पूरी यादव, मिथिलेश कुमार यादव, अनिल यादव, दिनेश मोदी, आशिक अंसारी, बबलू सोरेन, इम्तियाज शेख रिजाउल खान, इत्यादि उपस्थित थे  सबों ने  एक  स्वर में कहा कि बहन मनीषा की हत्यारों की फांसी दो.