शहीद स्मरण दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

धनबाद. शहीद स्मरण दिवस पर 21 से 27 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के निमित समाधान टीम की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर शहीद सम्मान कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

नाटक के माध्यम से पुलिस की अहमियत को प्रस्तुत किया गया. टीम ने बताया पुलिस की भूमिका रक्षक के रूप में रहती है. देश की आन बान और शान के लिए मर मिटने को तैयार रहने का नाम पुलिस है. पुलिस का अपने कार्यो के प्रति सजगता का ही परिणाम है कि समाज मे अमन चयन बरकरार रहती है.  

जनता को भयमुक्त माहौल देने में पुलिस अपने कर्तव्य को निभाती है. पुलिस की ड्यूटी करना एक शान है. कार्यक्रम में उपस्थित सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करना आम जनता का विश्वास जीतना है.  

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यह भी बताना है कि जनता को एक सुरक्षित वातावरण देना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रहती है. कई तरह की कठिनाइयों से गुजरते हुए एक पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करती है. नुक्कड नाटक का यह आयोजन समाधान टीम के प्रमुख चन्दन सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.