रात्रि स्मृति फुटबॉल प्रतियोगता का आयोजन

रिपोर्ट - बंटी झा

पंचेत :- रणधीर वर्मा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा मंगल मूर्ति धाम जूनकुन्दर फुटबॉल ग्राउंड में रामप्रवेश, रमेश, रघुनाथ, फागु स्मृति रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसकी समापन निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा द्वारा विजय टीम को पुरस्कृत करने के बाद हुआ.

 प्रतियोगिता में झारखंड एंव बंगाल से आए लगभग 40 टीमों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था. जिसकी अंतिम खेल रविवार शाम एके-47 आरबीएससी एवं 9 स्टार क्लब के बीच संपन्न हुआ. आखिरी खेल में  एके-47 ने 9 स्टार को 1 - 0 से पराजित किया. अतिथि के रुप में आए निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा विजय टीम को पुरस्कृत किया.

 प्रतियोगिता का प्रारंभ रामप्रवेश, रमेश फागु एवं रघुनाथ के तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर उन लोगों के आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रख किया गया. साथ ही उनके परिजनों को शाल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने सभी खिलाड़ियों के मनोबल को  बढ़ाते हुए कहा  खेलकूद स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. अभिभावक अपने बच्चों को खेलकूद के प्रति जागरूक करें. साथ ही  एसडीपीओ ने  यह भी कहा  क्षेत्र में बच्चा चोरी का एक अफवाह दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है. बच्चा चोरी एक अफवाह है इस पर  ध्यान ना दे. बच्चा चोरी के नाम पर  विक्षिप्त संदिग्ध लोगों को  मारपीट करना बंद करें. कानून को अपने हाथों में ना लें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई तय है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा क्षेत्र में अब तक कहीं भी बच्चा चोरी नहीं हुआ है. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच राजकुमार, मैन ऑफ द सीरीज  का खिताब दिनेश एवं बेस्ट गोलकीपर दयानंद को दिया गया. विजय टीम एके-47 कल्ब को 10 हजार एवं 9 स्टार क्लब को  7 हजार साथ ही कप देखकर सम्मानित किया गया.