ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर 24 घंटे मरीज को आपूर्ति करेगा ऑक्सीजन

धनबाद. मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ - साथ अब ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की व्यवस्था भी उपलब्ध कराने जा रही है. इस कोरोनाकाल में वैसे मरीज जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है. उन्हें यह ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की सुविधा दी जाएगी. मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने हीरापुर अग्रसेन भवन में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया पहले चरण में चार ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया हैं. ये ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर बिमल अक्खेरामका, ब्रजेश नारनोलिया,नरेश गुप्ता एवं प्रकाश गोयल के सहयोग से संस्था को मशीने उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने बताया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एक ऐसी आधुनिक डिवाइस है जो शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर इस्तेमाल की जाती है. इसमें बार - बार ऑक्सीजन भरवानी नही पड़ती, अपितु मशीन स्वंय ही वायुमंडल से ऑक्सिजन लेकर रोगी तक पहुँचाती है. एक मशीन की कीमत 65 हजार रु है.

उपलब्धता के आधार पर एक मरीज को अधिकतम चार दिनों के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर वितरण की सेवा यथावत चलेंगी. आवश्यकता अनुरूप रोजाना 50 सिलिंडर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है. मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की इस व्यवस्था से जरूरतमंदों को काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने बताया इस सेवा प्रकल्प के संयोजक  ब्रजेश नारनोलिया एवं राहुल गोयल है.

 2 अक्टूबर को रक्त दान शिविर

संजीव अग्रवाल ने बताया आगामी 2 अक्टूबर को मारवाड़ी युथ ब्रिगेड धनबाद के तत्वावधान में हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन के प्रांगण में रक्त दान शिविर लगाया जाएगा. शिविर में कुल 100 अदद रक्त संग्रह करने का लक्षय रखा गया है. उक्त रक्त को धनबाद पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के रक्त बैंक को सौपा जाएगा.

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सर्वश्री संजीव अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल,संजय गोयल, सुनील तुलस्यान,कृष्णा अग्रवाल,ब्रजेश नारनोली,राहुल गोयल,घनश्याम हेलिवाल,नरेश गुप्ता,सुनील गोयल,विमल अखेरामका,प्रकाश गोयल,गोविंद आदि उपस्थित थे.