सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता 

धनबाद : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में बच्चों के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ब्लाक –II क्षेत्र के द्वारा बच्चों के बीच में चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता की गई I जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व परिचय दिया इस आयोजन में मुख्य  रूप से बच्चों को ईमानदारी के बारे में बताया गया साथ ही साथ उनके निबंध लेखन का भी विषय “भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव” रहा I

इस प्रतियोगिता को चार स्तरीय रूप से आयोजीत किया गया I चित्रकला में 3 से लेकर पांचवी क्लास तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वही  निबंध लेखन में कक्षा 6 से 8 कक्षा, 9 और 10 कक्षा  तथा 11वीं और 12वीं कक्षा को अलग अलग रखा गया I

इसके अलावा भी एक इंटीग्रिटी क्लब विद्यालय में बनाई गई जिसमें एक 11 सदस्य टीम का गठन किया गया जिसमें कक्षा आठवीं और नौवीं के छात्र को विद्यालय में ईमानदारी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यकलापों को बढ़ाने का संकल्प लिया गया I

करीब 1200 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया I इस प्रतियोगिता का आयोजन अहम भूमिका क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मलिक और क्षेत्रीय प्रबंधक गुणवक्ता देव कुमार वर्मा की रही I इस आयोजन में विद्यालय समिति के सदस्य, सचिव के अलावा प्रधानाचार्य राधा राजाराम शर्मा का भी सहयोग रहा I सभी विजेता बच्चों को ब्लॉक-II क्षेत्र के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा I