फुटपाथ दुकानदारों ने किया नगर निगम कार्यालय

धनबाद : वेंडिंग जोन बनाने एवं स्थायी दूकान आवंटन की मांग को लेकर फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. सोमवार को फुटपाथ दुकानदार रोजी-रोटी उपार्जन संघ के बैनर तले धनबाद के पुलिस लाइन से एक रैली निकाली गई जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए नगर निगम पहुंची और वहां पर निगम कार्यालय का घेराव कर धरना भी दिया. प्रदर्शन के दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर नगर निगम के विरोध में नारेबाजी की और अतिक्रमण हटाओ अभियान समेत कई अभियानों का विरोध किया.

मौके पर फुटपाथ दुकानदारों ने आरोप लगाया कि धनबाद नगर निगम के द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है लेकिन वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को स्थाई दुकान का आवंटन नहीं किया जा रहा है. जिसके वजह से पिछले 5 वर्षों से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्वरोजगार कार्ड तो बन गया लेकिन उसकी सुविधाओं से सभी दुकानदार आज भी वंचित हैं.