गौशाला ओपी मे होली को लेकर शान्ति समिति की बैठक

सिंदरी 27 (सतीश चंद्र मिश्र ) : गौशाला थाना ओपी परिसर में थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर लक्ष्मेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में होली को लेकर शान्ति समिति का एक बैठक किया गया. बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं  सदभावना सहित सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.

ओपी प्रभारी ने कहा की होली के आड़ में हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी, पिछले वर्ष चेकपोस्ट बीआइटी कैम्पस दुर्गा मंडप पानी टंकी के पास होली के दिन कुछ युवकों द्वारा राहगीरों का कपड़ा फाड़ना तथा उनका पैसा छिनने का मामला उठा जिसपर थाना प्रभारी ने कहा की उस स्थान पर पुलिस का विशेष ध्यान होगा l

शान्ति समिति में आमंत्रित लोगों को कहा कि आपकी जबाबदेही है की अपने क्षेत्र में हुड़दंगियों को समझाऐं की होली के आड़ में हुड़दंग न मचायें नहीं तो कानूनी कार्यवाही कर हुड़दंगियों को जेल भेंजेंगें.  

बैठक में अजीत गिरी, अमर सिंह, देवन मंडल, देवनंदन सिंह, परमानंद यादव, गोपाल विश्वकर्मा, सुशील दुबे,मोतीलाल विशवकर्मा, भाष्कर दोषी,थाना से कमाख्या शर्मा, कमलेश्वर सिंह, विनोद सिंह, सीतारामजी, मुंशी रामानंद आदि सम्मिलित थे.