बीसीसीएल में आश्रितों के लंबित नियोजन अब फास्ट ट्रैक पर

धनबाद: धनबाद बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने आश्रित नियोजन के मामलों के साथ कार्मिक विभाग से संबंधित अन्य मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. कहा कि कंपनी में किसी भी प्रकार के मामले अधिक समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए. समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान हो. इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बीसीसीएल के वरिष्ठ सलाहकार (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव के मार्गदर्शन में कंपनी के श्रमशक्ति एवं नियोजन विभाग आश्रित-नियोजन के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए बीसीसीएल आपके द्वार विशेष अभियान शुरू किया गया है. 15 फरवरी-2023 को सिजुआ क्षेत्र में शिविर लगाया गया. सुनवाई में कुल 63 लंबित मामलों के दस्तावेज पेश किए गए, जिनमें से 17 मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. बाकी के मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. सिजुआ में आयोजित शिविर में कोयला भवन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके राय, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह व उपप्रबंधक/प्रशासन चंदन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. 16 फरवरी 2023 को वाशरी डिवीजन और 17 फरवरी 2023 को गोविंदपुर क्षेत्र में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. विशेष अभियान में वरिष्ठ सलाहकार (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव के साथ श्रम शक्ति व नियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष एसपी राय, प्रबंधक कार्मिक श्वेता आदि उपस्थित रहेंगे. लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन से जहां एक ओर कंपनी की कार्यप्रणाली में सकारात्मक असर पड़ता है. वहीं लोगों के बीच विश्वास कायम होता है.