ओबी डंपिग से हो रहे प्रदूषण से भड़के लोदना के लोग, रोका काम

अलकडीहा, प्रतिनिधि. कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी लोदना के मल्लाह पट्टी के समीप डंपिंग होने से काफी धूल-कण उड़ रहा है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने रविवार को भाजपा के बैनर तले ओबी डंपिंग का काम बंद करा दिया. इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए. सूचना पाकर लोदना पुलिस पहुंची. भाजपा नेता अजय निषाद ने कहा कि डंपिंग के कारण प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. प्रबंधन खनन या डंपिंग के समय पानी छिड़काव करने का काम नहीं करती है. लोदना के मल्लाह पट्टी, हरिजन पट्टी, बाबुबासा, लोदना बाजार, कपड़ा दौड़ा, कुम्हार बस्ती, पीपल धौड़ा आदि क्षेत्र के लोग का जीना मुहाल हो गया है. प्रदूषण के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने लोदना ओपी प्रभारी रजनीकांत से हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया. प्रभारी के पहल पर कुजामा आउटसोर्सिंग प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में ओबी डंपिंग के लिए स्थान चिन्हित कर डंपिंग नियामानुसार होगी. वार्ता में ग्रामीणों की ओर से अजय निषाद, निर्मला देवी, जितेन्द्र निषाद, प्रदीप कुमार, टिंकु चौधरी, मुकेश निषाद, शुभम कुमार, सोनु यादव, शंकर मल्लाह, सागर निषाद, गीता देवी, रिंकी देवी, चंपा देवी, लीला देवी, सुनीता देवी आदि थे.