चिरकुंडा स्थित बराकर नदी में लोगों ने मकर संक्रांति पर्व पर लगाया आस्था की डुबकी

चिरकुंडा(बंटी झा) : मकर संक्रांति पर्व निरसा क्षेत्रों में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. चिरकुंडा बराकर नदी में सुबह से ही  लोग नदी, तालाबों में स्नान करने पहुंचे है. वही कई लोगों ने मंदिरों व घरों में पूजा-अर्चना कर चुड़ा, गुड़ व तिलकूट का स्वाद लिया. आस्था का यह पर्व पूरे दिन मनाया जाता है.

इस अवसर पर लोगों ने सुबह की शुरूआत स्नान के साथ की.  

इसके बाद परंपरानुसार चुड़ा, गुड, तिलकूट व दही-दूध का स्वाद लेते है. वही इस अवसर पर कई लोगों ने चावल, आलू सहित अन्य सामग्री पंडितों को भी दान दिया. वहीं दोपहर में खिचड़ी बनाकर खाने की परंपरा का निर्वाह किया. इसके अलावा लोगों ने पतंगबाजी भी की.