पीएन सिंह ने मंडल संसदीय समिति की बैठक में उठाया धनबाद से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग

धनबाद : बुधवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी की उपस्थिति में डीआरएम सभागार में बुधवार को हुई मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद पीएन सिंह ने पूर्व चर्चित मांग धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन का मुद्दा उठाया. इसके साथ - साथ मुम्बई तथा अन्य रूठ के लिए भी सीधी ट्रेन एवं धनबाद स्टेशन से गयापुल जाने के रास्ते मे एक अतिरिक्त मार्ग तैयार करने की मांग रखी. इसके अलावे धनबाद समेत हाजीपुर से जुड़े हुए सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुडी समस्याओं एवं रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मियों की समस्याओं के साथ-साथ यात्रियों की समस्याओं को भी उन्होंने बैठक में उठाया. इसके अलावा फ्रेट कॉरिडोर और रेलवे परिसर के आसपास ट्रैफिक समस्या का समाधान, दक्षिणी छोर में पूजा पंडाल के लिए रास्ता देने एवं कोलफील्ड ट्रेन का ठहराव प्रधान खांटा स्टेशन पर करने का सुझाव रखा. बैठक में धनबाद के अलावे पलामू, गिरीडीह, गया, सिल्ली, रहमतगंज और चतरा के सांसद एवं दो सांसद प्रतिनिधि शामिल हुए. गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बैठक में जीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि धनबाद से गिरिडीह रेलवे लाइन की स्थापना के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है, मात्र रेलवे बोर्ड से इसकी स्वीकृति होनी बाकी है. स्वीकृति मिल जाने से लगभग अट्ठारह सौ करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही कार्य शुरू किया जा सकेगा. रेलवे से कनेक्टिविटी गिरिडीह के अलावे अन्य शहरों की और बेहतर हो सकेगा. बैठक को सम्बोधित करते हुए रेल जीएम ने कहा बैठक का अनुभव काफी अच्छा रहा. सांसदों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैै जो कि रेलवे के विकास में सहायक साबित होगा. जो भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं रेलवे उस पर अमल करने का काम करेगा. जो कार्य जोनल स्तर से संभव है उसे तुरंत निष्पादित किया जाएगा जबकि वैसे कार्य जिसे रेलवे बोर्ड से स्वीकृति की आवश्यकता होगी उसका प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया जाएगा.