पटना को रवाना हुई बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामाग्री वाहन, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

सिंदरी ( सतीश मिश्रा ) :  सिन्दरी एसीसी के मुख्य गेट से बिहार पटना एसीसी सेल्स यूनिट के लिये रिलीफ वाहन एक हजार बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए तैयार किया हुआ रेडी टू ईट खाद्य सामग्री, माचिस, उपयोगी वस्त्र आदि उपायुक्त अमित कुमार के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया. एसीसी प्रबंधन ने सीएसआर के तहत रिलीफ सामाग्री बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिये भेंजा. इससे पहले भी फनी जो ओड़िसा में आया था उसमें भी एसीसी ने ऐसा ही रिलीफ वैन भेज मदद की थी.

सीएसआर के पदाधिकारि, कर्मचारि, डॉक्टर, इंजीनियर पूरे भारतवर्ष के सभी यूनिट से लोग बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिये पटना पहुँच रहे है. इस मौके पर एसीसी के पदाधिकारि प्लांट डायरेक्ट सुरेश दुबे, एचआर हेड दिनेश कुमार पाठक, जयराम यादव, एस एन झा, सीएसआर मैनेजर सैकत रॉय एवम अंबुज मंडल आदि शामिल थे.