एसयुसीआई धनबाद जिला कमेटी का धरना, कृषि बिल वापस लेने की मांग

धनबाद : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) यानी एसयुसीआई धनबाद जिला कमेटी के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी कृषि कानून बिल और बिजली (शोधित) बिल 2020 को रद्द करने की मांग की गई.

धरना में नेताओं ने बताया कि देश की कृषि अर्थव्यवस्था को भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा पूंजीपति और कॉरपोरेट संस्थाओं के हवाले करने के लिए कृषि कानून बिल लाई गयी है. जिससे देश के 65% की आबादी कृषि कार्य करने वाले किसानों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी.  

वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतों में अनावश्यक रूप से महंगाई बढ़ जाएगी. धरना कार्यक्रम में आंदोलनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग की.