लॉक डाउन में लोगों की सहायता के लिए डीसी को सांवरिया परिवार ने दिया दो लाख का चेक

धनबाद : कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्दे नजर पूरे देश में हुए लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए कोयलांचल के सांवरिया परिवार ने उपायुक्त आवासीय कार्यालय में दो लाख की राशि प्रदान की.  

मौके पर चंचनी कॉलोनी के रहने वाले उद्योगपति दीपक सावरिया, सुनील सावरिया, प्रियेश सावरिया और कन्हैया सावरिया मौजूद थे. 

सांवरिया परिवार के प्रियेश सांवरिया ने बताया कि देश के सामने ऐसे विकट परिस्थिति में सभी सक्षम लोगों को मानवता के नाते आगे आना चाहिए. सांवरिया परिवार प्रतिदिन भोजन के पैकेट तैयार कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच बांटने का कार्य कर रहा है. जबकि अभी शहर के मजबूर लोगो को मदद करने के लिए कई समाजसेवियों को आगे आने की आवश्यकता है. 

पत्रकारों को भी कराएंगे मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध

दीपक सावरिया ने कहा कि इस विपदा में मीडिया का भी रोल अहम है. मीडिया कर्मी अपनी जान पर खेलकर हम लोगों को बीच सूचनाओं का आदान प्रदान कर हर जानकारी उपलब्ध करा रहे. ऐसे में उनकी भी सुरक्षा प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वे मीडिया कर्मियों के लिए सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराएंगें.