संत निरंकारी मिशन-215 लोगों को कोविड-19 का लगाया टीका व 30 की हुई कोरोना जाँच

धनबाद. बरवाअड्डा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में ग्यारवें दिन जिला प्रशासन के सहयोग से 45 वर्ष से ऊपर वाले 30 तथा 18 वर्ष से ऊपर वाले 185 लोगो का वैक्सीनेशन किय गया. साथ ही 36 लोगो का रैपिड एंटीज टेस्ट के द्वारा कोरोना जांच की गई. जाँच में सभी नेगेटिव पाए गये.

मिशन के स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारी श्री जी. एस. मित्तर ने बताया कि संत निरंकारी मिशन हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहता है, चाहे वो रक्तदान शिवीर हो, सफाई अभियान हो, वृक्षारोपण हो, मोतियाबिंद ऑपरेशन हो, हेल्थ चेकअप शिवीर हो, वैश्विक महामारी के दौरान राशन वितरण करना हो या कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन हो. मिशन हर गतिविधि में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता आया है.

टीकाकरण के दौरान सेंटर में मिशन की ओर से वैक्सीन लेनेवाले सभी लाभार्थियों के लिए अल्पाहार के साथ-साथ विशेष साफ-सफाई, सेनिटाइजर, ब्लडशूगर, ब्लडप्रेशर, वजन जांच, आदि की व्यवस्था की गई. लाभार्थियों को उनके घर से आने-जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था भी की गई है.