छाताबाद पुल से गुहिबांध बस स्टैंड के बाईपास रोड हुआ सत्यनारायण भट्टाचार्या पथ

कतरास. भंडारीडीह स्थित सामुदायिक भवन के सभागार में रविवार को कौमी एकता मंच के बैनर तले सभा आयोजित करते हुए छाताबाद पुल से गुहिबांध बस स्टैंड के बीच स्थित सड़क का नामकरण वरिष्ठ अधिवक्ता कामरेड सत्यनारायण भट्टाचार्या पथ के रूप में अनावरण किया गया.  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद बार एसोसिएशन के सचिव देवीशरण सिन्हा, गुरुजी दुर्गाराम, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप चक्रवर्ती, महादेव चटर्जी,व राजकुमार पांडे शामिल थे.

सभा की शुरुआत दिवंगत सत्तोदा के प्रति एक मिनट का मौन रखकर एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. सभी वक्ताओं ने सत्तोदा के विचारों को रखा गया. वक्ताओं ने कहा कि सत्तो दा के नाम से प्रसिद्ध दादा व्यक्ति नहीं एक संस्था थे एक विचार थे, आज के समाज को उनके विचारों से आत्मसात करने की जरूरत है.  

कार्यक्रम का संचालन निमाई मुखर्जी ने किया. मौके पर अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्या, मुकुल तिवारी, नीरज सिंह, अरुण तिवारी,राजकुमार तिवारी, इंद्रदीप चटर्जी, राजेश झा, सुदर्शन तिवारी, विद्यानंद झा, समीर पाल, महेश झा, जितेंद्र कुमार, मासस नेता हलधर महतो,झमुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा,उत्तम मुखर्जी,जागो प्रमुख चुन्ना यादव, कौमी एकता मंच के मासूम खान, फिरोज रजा,जॉय मजूमदार, सौरभ भट्टाचार्य, भगतसिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष त्रिवेणी रवानी, दिलीप पंडित,कृष्णा कुमार, राजेश स्वर्णकार, पिंटू डे,मो अमान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.