हर्ल सिंदरी गेट पर सप्लाई मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

धनबाद: एफसीआई सप्लाई मजदूर श्रमिक संघ सिंदरी ने अपनी मांगों को लेकर सिंदरी हर्ल गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष राम आशीष चौबे ने कहा कि एफसीआईएल सिंदरी कारखाना में 15 से 20 साल तक काम करने के बाद बिना नोटिस और मुआवजा दिए काम से बैठाया गया है. उसी कारखाना में हर्ल द्वारा निर्माण कार्य किया गया है. हर्ल प्रबंधन से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि कार्य से बैठाया गया श्रमिकों को नियोजन और मुआवजा दिया जाए. लेकिन हर्ल प्रबंधन टालमटोल की नीति अपना रहा है. जिसके कारण एक दिवसीय धरना दिया गया. चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन होगा. धरना में राम आशीष चौबे, कृष्णा पद मंडल, पवन चंद्र मंडल, अवधेश कुमार महतो, सुजीत हाजरा आदि थे.